पीलीभीत: तारीख लेकर लौट रही महिला से दिनदहाड़े छेड़छाड़, धमकाया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। न्यायालय से तारीख लेकर लौट रही महिला से रंजिशन दिनदहाड़े छेड़छाड़ की गई। टनकपुर हाईवे पर सरेशाम उसे रोक लिया और अश्लील हरकत की। भीड़ जमा हुई तो आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सुनगढ़ी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दूल्हे के सिर पर नोट दिखाने पर विवाद, मारपीट के बाद तोड़फोड़ 

अमरिया क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सुनगढ़ी थाने में दी गई तहरीर में बताया कि पांच दिसंबर को वह तारीख लेकर न्यायालय से घर जा रही थी। शाम करीब चार बजे टनकपुर हाईवे पर एआरटीओ आफिस और डिग्री कॉलेज चौराहा के पास पहुंचते ही कुछ लोग आ गए और रंजिशन रोक लिया। सरेराह अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की गई। राहगीरों की भीड़ के बीच बुरी नियत से छूते हुए अश्लीलता की गई। पीड़िता ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद कुछ राहगीर जमा हो गए।

इसके बाद आरोपी पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने अपने परिवार वालों को सूचना देकर घटना बताई। फिर सुनगढ़ी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले में पूरनुपर के रहने वाले वाहीद उर्फ अब्बुल, नौशाद, नवीन अहमद और सरताज के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली थी। उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। विवेचना में साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दो दिसंबर को अमरिया में भी लिखी थी रिपोर्ट
पीड़िता की ओर से एक रिपोर्ट दो दिसंबर को अमरिया थाने में इनमें से कुछ आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। यह रिपोर्ट घरेलू हिंसा, घर में घुसकर मारपीट और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत थी। उसमें घटना 11 नवंबर की बताई गई थी। विचाराधीन मुकदमे में सुलह का दबाव बनाने के लिए मारपीट करने के आरोप लगाए गए थे। 

ये भी पढ़ें- Pilibhit: IPS अतुल शर्मा बने पीलीभीत के नए SP, दिनेश कुमार पी. का कमिश्नरेट गाजियाबाद तबादला 

 

संबंधित समाचार