लखनऊ: यूपी बीजेपी चीफ ने रामपुर में जीत पर दी बधाई, कही ये बड़ी बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा तथा रामपुर व खतौली उपचुनावों के परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजादी के बाद पहली बार भाजपा को विजय मिली है। यह विजय पार्टी की सबका साथ सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति पर जनता की मुहर है। पार्टी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को विजय का आशीर्वाद देने के लिए रामपुर की जनता का आभार व्यक्त करता हूं।

चौधरी ने कहा कि कि मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे हैं। हम जनादेश का सम्मान करते है। मैनपुरी में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के बड़े कद व व्यक्तित्व का लाभ सपा प्रत्याशी को मिला है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: डाकघर बचत बैंक मेगा मेले में खोले गये 15 हजार से अधिक खाते

संबंधित समाचार