बरेली: जीजीआईसी पर महिला पुलिसकर्मियों ने शोहदों को दौड़ाया, कुछ युवकों को पकड़कर की पूछताछ

वहां आने का कारण पूछा, स्कूल के बाहर शोहदों के जुटने की मिल रही थी शिकायत

बरेली: जीजीआईसी पर महिला पुलिसकर्मियों ने शोहदों को दौड़ाया, कुछ युवकों को पकड़कर की पूछताछ

बरेली, अमृत विचार। स्कूल, कॉलेज के बाहर फिर से शोहदों ने घूमना शुरू कर दिया है। इसकी शिकायत मिलने पर महिला पुलिसकर्मियों का दल मौके पर पहुंचा और कई शोहदों को दौड़ा दिया। कुछ संदिग्धों से वहां आने का कारण पूछा तो वह माफी मांगने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उनके नाम पते नोट करके दोबारा पकड़े जाने पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कहते हुए वहां से भगा दिया।

स्कूल, कॉलेज, बाजारों में महिला पुलिस लगातार गश्त कर रही है, लेकिन पुलिस के हटते ही कई शोहदे वहां पर पहुंच जाते हैं। गुरुवार को पुलिस की टीम ने जीजीआईसी के पास घूम रहे शोहदों से पूछताछ शुरू की तो वहां से कई लोग भाग गए और कुछ लोग बहाने बनाने लगे।

किसी ने बताया कि वह मां की दवाई लेने आया है तो कोई सब्जी लेने आने बात कहने लगा। पुलिस ने थाने लेजाकर कार्रवाई की बात कही तो वह माफी मांगने लगे। पुलिस ने कुछ लोगों के नाम पते पूछने के बाद दोबारा वहां पर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कहते हुए छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा