अयोध्या महायोजना- 2031 को शासन ने किया स्वीकृत, जानिये क्या है ये बड़ा बदलाव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शहर में कॉमन बिल्डिंग कोड-समान भवन संहिता की जाएगी लागू

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से भारत सरकार की अमृत योजना अंतर्गत जीआईएस आधारित अयोध्या महायोजना 2031 का मानचित्र अनुमोदन के लिए शासन को भेजा गया था। इस प्रस्तावित  योजना को प्रदेश शासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी के साथ अब अयोध्या में महायोजना के तहत सभी परियोजनाएं तैयार होंगी। 

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह को महायोजना 2031 की स्वीकृति का आदेश गुरुवार देर शाम प्राप्त हो गया। इसकी पुष्टि एडीए के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने की है। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन नितिन रमेश गोकर्ण की ओर से एडीए उपाध्यक्ष को भेजे गए पत्र में पांच शर्तों के अधीन महायोजना 2031 को स्वीकृति प्रदान की गई है। 

इस महायोजना में प्रस्तावित रिस्ट्रिक्टेड टेंपल जोन के अंतर्गत धार्मिक भवनों को छोड़कर अन्य प्रस्तावित भवनों की अधिकतम ऊंचाई स्किल्ट सहित 17. 5 मीटर तक सीमित रखी जाएगी। इसके अलावा महायोजना प्रस्तावों में वेल्डिंग जोन का प्रावधान करते हुए वेल्डिंग वेल्डिंग जोन की प्रकृति को परिभाषित किया गया है वही अयोध्या महायोजना 2031 भाग क में अयोध्या की 84 कोसी शास्त्रीय सीमा को जोड़ते हुए उसमें उसके परिपेक्ष्य में प्रावधान किए जाने की शर्त लगाई गई है। इसी के साथ महायोजना के अंतर्गत अयोध्या शहर में इलेक्ट्रॉनिक /बैटरी चालित वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी वही अयोध्या शहर में (कॉमन बिल्डिंग कोड) सामान्य भवन संहिता स्थापित करने का भी प्रावधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: बेसिक सुविधाओं के बिना आवास बनाने वाले अधिकारियों के नाम सामने आए, एलडीए ने किया खुलासा

संबंधित समाचार