अयोध्या: मंडलायुक्त ने जिला अस्पताल पहुंच जाना स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल, वार्ड में मरीजों से पूछा कुशल क्षेम

अयोध्या: मंडलायुक्त ने जिला अस्पताल पहुंच जाना स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल, वार्ड में मरीजों से पूछा कुशल क्षेम

अमृत विचार, अयोध्या। चिकित्सा व्यवस्था की हकीकत परखने के लिए शनिवार को नवागत मंडलायुक्त गौरव दयाल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बाबत जानकारी हासिल की। साथ ही मिली कुछ खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देशित भी किया।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि शासन के निर्देश पर अस्पतालों में मरीजों व उनके तीमारदारों को मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं को परखने के लिए लगातार निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था सही है। अस्पताल में मैन पवार की कमी होने के कारण कुछ दिक्कतें हैं, उसे अस्पताल प्रशासन की ओर से व्यवस्थित कर काम चला रहा है। 

अस्पताल में इन कमियों को दूर करने के लिए स्थाई समाधान कराने को लेकर शासन स्तर से पत्राचार किया जाएगा। वहीं अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर रहे चिकित्सक के सेवानिवृत्त होने के बाद मरीजों को अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन कराने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं, जल्द की इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Kanpur News : मेडिकल कॉलेजों में लागू हो सकता असम मॉडल, PMSSY के संचालन के लिए बनाई गई कमेटी