चाचा के हमले में घायल भतीजी की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,बाराबंकी। जिले के जैदपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक में गांव दो भाईयों के बीच हुई मारपीट में एक किशोरी बुरी से तरह से जख्मी हो गई थी। लम्बे समय से चल रहे इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है।

जैदपुर थानाक्षेत्र के अहमदपुर देवकली गांव में एक साल पहले सगीर व सद्दीक नाम के दो भाइयों में विवाद हो गया था। आरोप है कि सद्दीक व उसके बेटों अफरोज और तौफीक ने मिलकर चाचा सगीर पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया।

इस हमले सगीर की बेटी गुलनाज भी घायल हो गई थी। उस वक्त सगीर ने बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां हुए उपचार के बाद वह बेटी को घर लेकर चला गया था और घरेलू नुस्खों से इलाज कर रहा था। शुक्रवार को उसकी बेटी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो वह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां तीन घंटे चले उपचार दौरान गुलनाज की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : खड्ड में पलटी श्रद्धालुओं से भरी कार, आधा दर्जन घायल

संबंधित समाचार