सुल्तानपुर: 30 घंटे बाद गोमती से महिला का शव बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नहीं पहुंच सकी एनडीआरएफ टीम, स्थानीय गोताखोरों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

अमृत विचार, जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर। शुक्रवार की अलसुबह गोमती नदी के किनारे शौच के लिए गई महिला नदी में डूब गई थी। शनिवार को करीब 30 घंटे बाद उसका शव गोमती नदी से घटनास्थल से करीब एक किमी दूर बरामद किया गया। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के काछा भिटौरा निवासी मातादीन निषाद की पत्नी मर्यादी देवी शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे शौच के लिए गोमती नदी के किनारे गई थी। देर तक महिला जब घर नहीं लौटी तो पारिवारिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान नदी के किनारे महिला का टॉर्च व इनर देखकर नदी में डूब जाने की आशंका जाहिर करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला की गोमती नदी में तलाश शुरू कर दी थी। जयसिंहपुर एसडीम संजीव कुमार यादव ने एनडीआरएफ टीम को महिला को खोजने के लिए बुलाया था। 

शनिवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची तो स्थानीय गोताखोरों ने महिला की नदी में तलाश शुरू की। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर दियरा राजघाट के समीप महिला के शव को स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर लिया। मर्यादी देवी मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ अर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। सूचना पर पहुंची मोतिगरपुर पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि पारिवारिक जनों की मौजूदगी में महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: अवध इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

संबंधित समाचार