आगरा: ट्रक से टकराई एसडीएम की गाड़ी, हुए घायल
आगरा, अमृत विचार। जिले के एसडीएम टूंडला सतेंद्र सिंह की गाड़ी फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में हलपुरा के पास आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। गाड़ी टकराने के कारण अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में मौजूद एसडीएम घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम टूंडला सत्येंद्र सिंह शनिवार को सुबह सरकारी गाड़ी से बाईपास रोड होते हुए जा रहे थे। सांती के समीप ही पहुंचे थे कि उनकी गाड़ी आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। बताया गया है कि ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए जाने के कारण ये हादसा हुआ। एसडीएम की गाड़ी टकराने के साथ गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। गाड़ी में सवार एसडीएम टूंडला सतेंद्र सिंह घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि एसडीएम टूंडला सतेंद्र सिंह टीम के साथ खनन की सूचना पर मौके पर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। वाहन का पता लगाने के साथ ही चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर: 30 घंटे बाद गोमती से महिला का शव बरामद
