हरदोई में रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई, पिहानी। पिहानी-जहानीखेड़ा रोड पर रविवार की भोर पहर किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार तीन की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहां पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के रायपुर मजरा जरेली निवासी 35 वर्षीय राजकुमार कुशवाहा पुत्र हाकिम कुशवाहा, 30 वर्षीय संजय पुत्र रामनरेश और उसी गांव का 30 वर्षीय बब्लू कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा रविवार को बाइक से काम के सिलसिले में पिहानी-जहानीखेड़ा रोड पर बाइक से जा रहे थे। इसी बीच किसी तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते तीनों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। 

इसका पता होते ही भोर पहर का सन्नाटा टूट गया। हर तरफ हाहाकार मच गया। उधर रायपुर में मौत का मातम बरपा हो गया। इसका पता होते ही एसएचओ बेनीमाधव त्रिपाठी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।
 
जहानीखेड़ा से काम कर लौट रहे थे वापस 
बताया गया है कि राजकुमार, संजय और बब्लू पेशे से राज मिस्त्री थे। रोज़ की तरह तीनों शनिवार को काम करने के लिए जहानीखेड़ा जाने की बात कह कर घर से निकले थे। उसी दौरान सड़कों पर दौड़ रही तेज़ रफ्तार ने उन तीनों की हंसती-खेलती ज़िंदगी छीन ली।
 
कोहरे की धुंध ने मचा दिया कोहराम
पिहानी-जहानीखेड़ा रोड पर हुए हादसे के बारे में बताया गया है कि रविवार की भोर पहर कोहरे की धुंध छाई हुई थी। इसी बीच तीनों बाइक सवार उसकी गिरफ्त में आ कर हादसे का शिकार हो गए। हर कोई कह रहा है कि कोहरे ने कोहराम मचा दिया। 
 
सीसीटीवी कैमरे के खंगाले जा रहे फुटेज
रविवार की भोर पहर हुए दर्दनाक हादसे की जांच कर रही पुलिस वहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। बताया गया है कि वहां बैंक और पेट्रोल पंप पर लगे हुए कैमरों से पता लगाया जा रहा है कि कौन सी गाड़ी थी, जिसकी टक्कर लगने से तीन की मौत हुई।
 
बिखर गया तीनों का घर
रायपुर के रहने वाले राजकुमार, संजय और बब्लू तीनों शादी-शुदा है और तीनों का अपना परिवार है। तीनों शनिवार को काम पर गए और वहीं से अपने बच्चों के बीच वापस लौट रहे थे। लेकिन अचानक हुए हादसे ने उन तीनों की घर-गृहस्थी को तिनके की तरह बिखेर कर रख दिया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरन की मौत, गोंडा-बहराइच मार्ग पर हुआ हादसा

संबंधित समाचार