मथुरा: शराब पीने से मना किया तो उतार दिया मौत के घाट, हिरासत में दो आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बड़े भाई के दोस्तों ने एकजुट होकर किया युवक पर हमला, गंभीर हालत में परिजन ने कराया अस्पताल में भर्ती, उपचार के दौरान तोड़ा दम

मथुरा/वृंदावन,अमृत विचार। शराब पीने से मना करना युवक को भारी पड़ गया। गुस्साए बड़े भाई के दोस्तो ने युवक को इस कदर पीटा कि उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: मैनपुरी चुनाव जीतने के बाद डिंपल और अखिलेश ने किए बांके बिहारी के दर्शन

बताया जाता है कि रुक्मणि विहार स्थित सरकारी फ्लैट में रहने वाले कन्हैया के बड़े भाई के बेटे की जन्मदिन पार्टी में शनिवार की रात भाई हरीश के कुछ दोस्त शराब का सेवन कर रहे थे। तभी कन्हैया ने घर में शराब पीने को मना कर दिया। जिससे हरीश के दोस्त नाराज हो गए।

गुस्साए दोस्तो ने रविवार की देर शाम कन्हैया की दुकान पर धावा बोल दिया। करीब आधा दर्जन युवकों ने 17 वर्षीय कन्हैया को इस कदर पीटा कि वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों ने उसे सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह उसकी  मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी सूरज और अत्येंद्र को हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: पत्नी दूसरे के साथ कर रही मौज, पति ने काटी जेल

संबंधित समाचार