मथुरा: मैनपुरी चुनाव जीतने के बाद डिंपल और अखिलेश ने किए बांके बिहारी के दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मथुरा/वृंदावन, अमृत विचार। मैनपुरी में सपा की शानदार जीत के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ ठाकुर बांकेबिहारी के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे। विशेष पूजा अर्चना के बाद मीडिया से मुखातिब पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर करारा निशाना साधते हुए रामपुर में बेईमानी से चुनाव जीतने का आरोप लगाया। सपा मुखिया अखिलेश यादव और नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव रविवार की देर शाम सैफई से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। जहां सेवायत गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी ने विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराई। 

ये भी पढ़ें- मथुरा: पत्नी दूसरे के साथ कर रही मौज, पति ने काटी जेल

विशेष पूजा करते हुए यादव दंपत्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर ठाकुर जी को छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा नफरत फ़ैलाने का काम करती है।  भाजपा ने रोजगार,विकास जैसे मुद्दों को छोड़कर धर्म जाति की राजनीति करती है। उन्होंने मैनपुरी और खतौली की जीत को जनता की  जीत बताते हुए कहा कि रामपुर में भाजपा ने पुलिस और अधिकारियों के दम पर बेईमानी से जीता है। आगामी निकाय चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेंगी। जिन निगम और नगर पालिकाओं में भाजपा का कब्जा है वहां लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं। 

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं चुनाव से पहले भी यहां आया था, और बचपन से अनगिनत बार यहां आ चुका हूं ,पहले पहचान नहीं थी, पहचान होने के बाद गिनती होती है ।इस धरती से सबका लगाव है, इस धरती से प्रेम का संदेश गया है ,जब जब समय मिलता है मैं यहां आता हूं ,और दर्शन कर जाता हूं ,मैं यहां मांगने नहीं आता अगर मांगने का भी मन बनाता हूं तो यहां आकर भूल जाता हूं ,बांके बिहारी जी से यही कामना करूंगा कि आम लोग खुश रहें सभी लोग तरक्की करें।

बीजेपी लोगों के सपने तोड़ने वाली पार्टी है ,सपने जोड़ने वाली नहीं ,जीएसटी को लाने के लिए इन्होंने कितना बदलाव किया ,तरह-तरह के हथकंडे अपनाए, अब व्यापारियों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है ,कोई व्यापारी नहीं बचा ,व्यापारियों को डराया जा रहा है, जिस दिन व्यापारियों का हाथ इनसे उठ गया तो इनका सफाया हो जाएगा बीजेपी नफरत फैलाने वाली पार्टी है ,लोगों को लड़ा कर राजनीति करना यह लोग जानते हैं और कुछ लोगों को अमीर बनाना भी यह लोग। वोट के समय सब फ्री चल रहा था, सब राशन पानी साफ कर दिया ,नौकरी के लिए नौजवान भटक रहे हैं ,मैनपुरी और खतौली में लोगों की नाराजगी देखी है ,रामपुर में ईन्होंने बेईमानी से जीत हासिल की है।खराब लोगों का अंत जरूर होता है।

वहीं बीएसपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब और कांशीराम जी के जो रास्ते थे  वहां से बीएसपी भटक गई है ।बाबा साहब और कांशीराम जी को मानने वाले लोग अब बीएसपी को छोड़ रहे हैं। निकाय चुनाव में सपा पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनाव लड़ेगी। आप को सबसे बड़ी बात बता दूं जहां बीजेपी के मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष है वही डेंगू और गंदगी है,  स्वच्छ मिशन का नारा यह लोग देते हैं यमुना की सफाई नहीं हुई हमने रिवरफ्रंट का काम शुरू किया था ,इन्होंने पूरा नहीं किया ।

वही डिंपल यादव ने भी  मीडिया से बातचीत करते हुए कहा के बिहारी जी का आशीर्वाद लिया है ,जीत के लिए क्षेत्रवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने नेता जी के सम्मान में हम पर भरोसा जताया है ,और बहुत बड़ी जीत दिलाई है ,और हम कोशिश करेंगे कि इस डेढ़ साल में मैनपुरी में अधिक से अधिक विकास हो सके।

ये भी पढ़ें- मथुरा: नई शिक्षा नीति की उपयोगिता पर शुरु हुई संगोष्ठी

 

संबंधित समाचार