मथुरा: नई शिक्षा नीति की उपयोगिता पर शुरु हुई संगोष्ठी
मथुरा/ वृंदावन, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की साविंधानिक एवम संसदीय अध्ययन संस्थान के बैनरतले नई शिक्षा नीति की उपयोगिता और समसामयिकता विषयक पर दो दिवसीय संगोष्ठी रमणरेती स्थित फोगला आश्रम में हुई। इसमें शिक्षाविद वक्ताओं ने शिक्षानीति में आमूलचूल परिवर्तन पर चर्चा की। रविवार को संगोष्ठी का शुभारंभ विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह और प्रमुख सचिव राजेश सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।
ये भी पढ़ें- मथुरा: बंदरों ने अधेड़ पर किया हमला, तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत
सभापति की अनुमति के बाद प्रमुख सचिव राजेश सिंह ने विषय की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा को ज्ञानपरक बनाने के साथ रोजगारपरक बनाए जाने की दिशा में कार्य करते हुए नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार किया है। हमे इन्ही बिंदुओं पर चर्चा करनी है। शिक्षाविद प्रोफेसर ब्रजेश चंद्रा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नीति बनाए जाने पर जोर दिया। सभापति मानवेंद्र सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में प्रस्तावित बिंदुओं को केंद्रीय शाखा को प्रेषित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें- 13 दिसंबर को मथुरा में होगा प्रबुद्ध जन सम्मेलन, मुख्यमंत्री योगी होंगे शामिल
