अमेजन का क्रिसमस शॉपिंग स्टोर, 25 दिसंबर से होगा लाइव

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन डॉट इन ने क्रिसमस स्टोर शुरू किया जहां सजावट से लेकर उपहार आदि उपलब्ध है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि विशेष रूप से तैयार किए गए 'क्रिसमस स्टोर' से खुद के और अपने प्रियजनों के लिए उपहार खरीदा जा सकता है।

इस स्‍टोर में क्रिसमस डेकोर, गिफ्ट सेट, पार्टी एसेंशियल, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान और घर का अन्‍य सामान, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सेसरीज, अमेज़ॅन डिवाइस, फैशन ब्यूटी एसेंशियल के लिए शानदार डील्‍स और ऑफर उपलब्‍ध हैं।

स्टोर 25 दिसंबर 2022 तक लाइव है। अमेजन डॉट इन पर विशेष रूप से तैयार किया गया 'क्रिसमस स्टोर' सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए वन-स्टॉप है। हिमालया, द होल ट्रूथ, फेरेरो रोचर, हर्शे, क्यूब्स, बेकर्स डोजेन, बेवज़िला सैमसंग, वनप्लस, सोनी, फास्ट्रैक, जीआईवीए, हैपिलो, रेड्मी, बोरोसिल, बजाज जैसे लोकप्रय ब्रांडों की खरीदारी यहां से कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें : NCLAT ने फेब्रिस हॉस्पिटल के परिसमापन का आदेश किया निरस्त

संबंधित समाचार