मुरादाबाद: 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके से हिला शहर, राहत और बचाव की टीमों ने लगाई दौड़
मुरादाबाद, अमृत विचार। भूकंप के 6:5 तीव्रता के झटके से सोमवार को आकाश रेजीडेंसी में अफरा-तफरी मच गई। माकड्रिल में झटके आने पर लोगों के बहुमंजिली इमारत में तीन के मरने और तीन के फंसे होने की जानकारी पर टीमें सायरन बजाते हुए कॉलोनी में पहुंची। लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन दल आदि की टीमें बहुमंजिली इमारत में घुसकर लोगों की जान बचाने में लगे। घायलों को अस्पताल ले जाने का भी अभ्यास किया गया।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से तीन लाख रुपये ठगे
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह के नेतृत्व में टीमें सुबह दस बजे अपने विभाग से संबंधित उपकरण लेकर आकाश रेजीडेंसी पहुंची। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के कंट्रोल रुम से 6.5 तीव्रता के भूकंप की जानकारी सायरन बजने से मिलते ही टीमें कॉलोनी में उस बहुमंजिली इमारत में पहुंची जहां तीन के मलबे में दबकर मरने और तीन के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली। घायलों को आनन-फानन में नीचे लाकर एंबुलेंस से पहले नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकीरपुरा भेजा गया। यहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस माकड्रिल का उद्देश्य आमजन को भूकंप की दैवी आपदा से जागरूक करने और विभागों की तैयारियों को पुख्ता कराना था। सभी से ऐसी आपदा की स्थिति में तत्परता दिखाने और प्रभावी उपाय करने का निर्देश दिया है। कहा कि सबसे अधिक जरूरी लोगों को बताना था कि यदि कभी भूकंप आए तो वह स्वयं के स्तर से प्रारंभिक बचाव कर सकें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, एनडीआरएफ के ओम नेरश और उनकी टीम के 38 जवान, एसडीआरएफ के चरन सिंह और टीम के 14 जवान के अलावा आकाश रेजीडेंसी के मैनेजर सतीश चंद्र, सुरक्षा अधिकारी बादाम सिंह, कमेटी के अध्यक्ष सुमित सक्सेना, आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र, तहसीलदार सदर नितिन तेवतिया, सुभाष, प्रमोद गोगानिया, एसके सिंह, सवीश कुमार, नायब तहसीलदार गौरव विश्नोई, उप नियंत्रक सिविल डिफेंस जयराम तोमर आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : दूल्हे के पिता का रुपये से भरा बैग लेकर उचक्का फरार
