शाहजहांपुर: गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। रतुली गांव की एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता का आरोप है कि पति ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। तिलहर थाना क्षेत्र के गांव रतुली निवासी विमलेश कुमार की शादी आठ साल पहले जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव उवरिया में अरुणा कुमारी के साथ हुई थी। उसका पांच साल का एक बेटा है। वह छह माह से गर्भवती थी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रेलवे जीएम ने 30 मिनट में देखी सुरक्षा, संरक्षा और सतर्कता

विमलेश ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब हुई तो निगोही के एक प्राइवेट डाक्टर के यहां ले गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। वह शव लेकर घर पर आ गया। इधर मृतका के पिता राकेश कुमार ने बताया कि शाम सात बजे बेटी के मरने की सूचना मिलने पर बेटी की ससुराल गया। उसकी बेटी का शव जमीन पर पड़ा था और विमलेश घर पर नहीं था। उन्होंने थाने पर सूचना दी। पुलिस रतुली गांव पहुंची और जानकारी की। 

मृतका के पिता का आरोप है कि विमलेश आए दिन शराब पीकर मारा पीटा करता था। उसके गांव में एक महिला से नाजायज संबंध हैं। आरोप है कि दो दिन पहले पति ने उसे मारा पीटा था, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई थी। विमलेश की पिटाई से उसकी बेटी की मौत हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: राज्य बधिर क्रीड़ा प्रतियोगिता में वाराणसी ओवर ऑल चैंपियन, बांटे गए पुरस्कार

 

संबंधित समाचार