Tata Steel Kolkata 25K दौड़ के ब्रांड दूत नियुक्त किए गए अभिनव बिंद्रा

बिंद्रा ने कहा, इस आयोजन से धावकों को ऊर्जा मिलेगी और उनमें विश्वास पैदा होगा

Tata Steel Kolkata 25K दौड़ के ब्रांड दूत नियुक्त किए गए अभिनव बिंद्रा

कोलकाता। भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को बुधवार को टाटा स्टील कोलकाता '25 के रन (25 किलोमीटर की दौड़)' के लिए स्पर्धा का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है। इसका आयोजन रविवार को होगा। आयोजकों ने कहा कि 40 वर्षीय पूर्व निशानेबाज ने टेनिस की पूर्व दिग्गज मैरी पियर्स का स्थान लिया है, जो 'अस्वस्थ' हैं। 

यहां जारी विज्ञप्ति में बिंद्रा ने कहा, इस आयोजन से धावकों को ऊर्जा मिलेगी और उनमें विश्वास पैदा होगा। मैं इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और हजारों धावकों को इसमें भाग लेता देख कर उत्सुक हूं।

उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों की हौसला अफजाई के लिए पांच बार के ओलंपियन के शुक्रवार को शहर आने की उम्मीद है। इसमें जिसमें युगांडा के राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन विक्टर किपलांगट, टोक्यो मैराथन उपविजेता इथोपिया के एशेट बेकेरे के अलावा श्रीनू बुगाथा और संजीवनी जाधव की भारतीय जोड़ी भी हिस्सा ले रही है। 

ये भी पढ़ें :  Messi फुटबॉल के GOAT तो IPL का कौन ? हरभजन बोले- लंका के मलिंगा