अयोध्या: शादी के बंधन में बंधे 485 जोड़े, नेताओं ने दिया आशीर्वाद
तारुन, मया और अमानीगंज के खंडासा स्टेडियम में मिल्कीपुर के तीन ब्लॉक के जोड़ों का हुआ विवाह
अमृत विचार, अयोध्या। समाज कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को जनपद के पांच विकासखंडों में सामूहिक विवाह का आयोजन कराया। इस दौरान 485 जोड़ों का विवाह कराया गया। अमानीगंज के खंडासा स्टेडियम में तीन ब्लॉक के सबसे अधिक जोड़ों का विवाह हुआ। मुख्य अतिथियों ने शादी के बंधन में बंधे दंपतियों को प्रमाण पत्र के साथ आशीर्वाद दिया।
तारुन ब्लॉक मुख्यालय पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 120 जोड़ों ने सात फेरे लिए। विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मजबूत इरादों से हर सपना पूरा हो रहा है। कार्यक्रम में अवधी लोकगायक ओम प्रकाश निराला, रंगीता कशिश, काजल चौधरी की टीम ने वैवाहिक समारोह में विवाह गीतों से समां बांध दिया। गोसाईगंज प्रतिनिधि के अनुसार मया ब्लॉक के द्वापर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 115 जोड़ो का विवाह कराया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि गरीब कन्याओं का विवाह सबसे पुनीत कार्य है। योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर गरीबों को बिटिया के विवाह की चिंता से मुक्त कर दिया है। आयोजक ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह कप्तान सिंह रहे। सपा विधायक अभय सिंह ने भी नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी का शुभकामना संदेश वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश पांडेय बादल ने सुनाया। खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट किया। भाजपा के दान बहादुर सिंह,घनश्याम पांडेय, अशोक वर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री ने अवधेश प्रसाद की तारीफ की
अमानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार खंडासा स्टेडियम में मिल्कीपुर के तीनों ब्लॉक के 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह रहे। उन्होंने कहा कि यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य हमारी सरकार निरंतर कर रही है। मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री एवं सपा के मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद से कहा कि जिस प्रकार आप इस कार्यक्रम में मंच पर सहयोग कर रहे है, आशा करता हूं कि आप सदन में भी सहयोग करेंगे। राज्यमंत्री ने पूर्व की सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सपा सरकार में बेटियों के विवाह में सिर्फ 31हजार रुपए मिलता था। हमारी सरकार ने सामूहिक विवाह की राशि बढ़ा कर 51 हजार कर दिया है। सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, मंडलध्यक्ष बंशीधर शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, राधेश्याम त्यागी आदि मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: 10 लाख रुपये बिजली बिल के बकाएदार हैं DM
