बरेली: गांव में आई बेटी की बारात तो सबको जान से मार देंगे, दबंगों ने दी धमकी, पिता ने SSP से लगाई न्याय की गुहार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। गांव मे अगर तुम्हारी बेटी की बारात आई तो दूल्हा, बारातियों समेत पूरा परिवार जान से मारा जाएगा। गांव के कुछ दबंगों ने यह धमकी एक युवक की दी है। उसकी बेटी की बारात आने को है लेकिन डरे-सहमे पिता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, जानिए पूरा मामला

क्या है मामला ?
थाना शीशगढ़ के गांव रतनपुर निवासी जाकिर अली का आरोप है कि गांव की पार्टीबंदी के कारण उसके परिवार का विपक्षी पार्टी के लोगों से लड़ाई झगड़ा चल रह है। जिसमें दोनों तरफ से मुकदमेंदारी चल रही है। विपक्षी पार्टी ने प्रार्थी के परिवार पर जानलेवा हमला किया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज है।

26 दिसंबर को जाकिर अली की बेटी की शादी है। दूसरे पक्ष के लोग धमकी दे रहे हैं कि जब बारात गांव में आएगी तो बारातियों व मेहमानों को हम मारेंगे, लड़के पक्ष के लोगों को भी खबरें भिजवा दी हैं, अगर तुम बारात लेकर गांव में आओगे तो जान से मारे जाओगे। डर के कारण लड़के पक्ष के लोगों ने गांव में बारात लाने से साफ मना कर दिया है। बेटी की शादी में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसको लेकर गुरुवार को जाकिर ने एसएसपी को घटना के बारे में बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सोबती भाइयों ने कब्जाई 1.09 करोड़ की नहर भूमि

संबंधित समाचार