जौनपुर: हिस्ट्रीशीटर सभासद हत्याकांड मामले में बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने हिस्ट्रीशीटर सभासद हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने तथा लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में गत 12 दिसंबर की रात गोली मारकर हुई सभासद व हिस्ट्रीशीटर की योगेश यादव की हत्या में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी न करने और अन्य कार्यों में लापरवाही के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने तत्काल प्रभाव से थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को बुधवार की रात लाइन हाजिर कर दिया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ संतोष पांडेय को बदलापुर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है।

उन्होंने कहा कि घटना के समय मोटरसाइकिल चला रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार के पुरस्कार की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में वांछित ग्राम प्रधान को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: क्षय रोग को मिटाने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया निक्षय दिवस, बलगम जांच के लिए लगा कफ कार्नर

संबंधित समाचार