प्रतिदिन 300 कुंतल धान क्रय किया जाए :जिलाधिकारी
मड़ियाहूं /जौनपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकासखंड के ग्राम पंचायत मेहंदी में बने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया की आज धान की खरीद नहीं हो पाई है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पी सी यू के मैनेजर का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। अभी तक कुल 16 किसानों के धान का क्रय किया गया है।
जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी चंद्रशेखर को निर्देशित किया कि प्रतिदिन 300 कुंटल धान खरीदा जाए। नियमित रूप से उठान कराया जाए। उप जिलाधिकारी मडियाहू लाल बहादुर को निर्देशित किया कि समय-समय पर केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जाए। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - हरदोई: स्कूल के बाद किसानों ने अब स्वास्थ्य केन्द्र में बंद किए गोवंश
