शाहजहांपुर: सहायक आयुक्त, खाद्य 12 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
अमृत विचार, शाहजहांपुर। बरेली की बिजिलेंस टीम ने शिकायत के आधार पर गुरुवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त विजय वर्मा को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़कर बरेली ले गई है। आरोप है कि एक मीट शॉप का लाइसेंस बनाने के नाम पर यह रकम मांगी गई थी। पीड़ित कय्यूम ने इसकी शिकायत बरेली में विजिलेंस के अधिकारियों से की थी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कमरे में फंदे से लटका मिला महिला का शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
कलक्ट्रेट परिसर व एसपी ऑफिस के पीछे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि कार्यालय है, जहां से खाद्य पदार्थों से संबंधित दुकानों के लाइसेंस जारी होते हैं। सर्व समाज हिताय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम नवी ने बताया कि उनके संगठन के जिला उपाध्यक्ष कय्यूम कुरैशी ने खाद्य विभाग से मीट का लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था।
चार माह से वह खाद्य सुरक्षा कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन अभिहित अधिकारी ने उनका लाइसेंस जारी नहीं किया। जबकि विभाग में कई बार प्रार्थना-पत्र भी दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। कय्यूम का आरोप है कि अधिकारी ने उनसे रूपए की डिमांड की, जब उसने रुपये देने में असमर्थता जाहिर की, तो वह कार्यवाही आगे बढ़ाने पर टाल मटोल करने लगे, जिस पर वह काफी आहत हो गया।
परेशान होकर वह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बरेली बिजलेंस में शिकायत की। जिसके बाद टीम ने न्याय दिलाने के लिए आश्वासन दिया था। गुरुवार को बरेली की बिजलेंस टीम ने गोपनीय तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया, जो सभी को चौंका दिया।
सूत्रों के अनुसार, विजेलेंस इंस्पेक्टर भूपेश कुमार राय के नेतृत्व में सहायक आयुक्त को रंगे हाथ पकड़ने के साथ ही वहां की अलमारियां व अन्य दस्तावेजों की भी जांच की। संदेह होने पर कई दस्तावेज भी अपने कब्जे ले लिए। इसके बाद टीम सहायक आयुक्त को गिरफ्तार कर बरेली रवाना हो गई।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हिमाचल जैसा यूपी में भी होगा बदलाव- संजय कपूर
