लखनऊ: केजीएमयू के डॉ. अजय कुमार को मिली फेलोशिप
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ( केजीएमयू) के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी यूनिट के एडिशनल प्रोफेसर अजय कुमार पटवा को इंडियन सोसायटी ऑफ क्रोनो मेडिसिन की तरफ से फेलोशिप दी गई है।
डॉ अजय कुमार पटवा को यह फेलोशिप वाराणसी में आयोजित अधिवेशन के दौरान दी गई है। डॉ अजय कुमार को यह फेलोशिप उनके शोध तथा चिकित्सकीय कार्यों के लिए मिला है। डॉ अजय कुमार पटवा ने लिवर और पेट रोग को लेकर कई शोध किए हैं। जिसमें से उनका गिलोय से लिवर को होने वाले नुकसान को लेकर किया गया शोध काफी चर्चा में रहा है। डॉ अजय कुमार ने गिलोय को लेकर एक शोध किया था। जिसमें यह खुलासा हुआ था कि गिलोय लिवर के लिए नुकसानदेह है।
ये भी पढ़ें - अजीत सिंह हत्याकांड: कोर्ट ने खारिज की अभियुक्त अखंड प्रताप की जमानत याचिका
