जीएसटी छापामारी के विरोध में व्यापारियों के जौनपुर बंद को सपा का समर्थन
जौनपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने आज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण जयसवाल के आवाहन पर जौनपुर बंद का ऐलान किया था। जिसका समर्थन करते हुए व्यापारियों से दुकान बंद करने के लिए रोड पर आ गये और सबसे अनुरोध किया जिससे व्यापारी वर्ग में काफी उत्साह देखा।
लालबहादुर यादव ने कहा जिस तरह भाजपा सरकार जब से बनी उसी दिन से व्यापारी वर्ग परेशान हैं और जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को लूटा जा रहा है। छोटे व्यापारी को प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं भाजपा के लिए देश में सिर्फ दो व्यापारी अडानी अंबानी है जिनको बढाने के लिए वे छोटे व्यापारी पर छापा मारकर पैसे की वसूली किया जा रहा है। पूर्व में रही समाजवादी पार्टी की सरकार को व्यापारी याद कर रहे हैं।अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के लोग सडक़ से लेकर सदन तक हमेशा साथ खडें रहेंगे। मुख्य रूप से श्रवण जयसवाल प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी दिनेश यादव तथा बहुत संख्या में व्यापारी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई में लापरवाही की हद, सरकारी स्कूल में दो घंटे बंद रहा छात्र
