फिरोजाबाद: देवर को बचाने पहुंची BJP नेत्री को हमलावरों ने पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के मथुरा नगर निवासी युवक की पिटाई का विरोध करने पर हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री को भी पीट दिया। घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है भाजपा नेत्री के देवर ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। 

उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मथुरा नगर निवासी सौरभ गुप्ता का कहना है कि वह शुक्रवार रात घर के दरवाजे पर खड़ा था कि तभी संजय नामक युवक अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। विरोध करने पर संजय ने हमला बोल दिया पीड़ित सौरभ गुप्ता ने बताया कि शोरगुल किए जाने पर उसकी भाभी रविता गुप्ता भी वहां आ गई। बीच बचाव करने के साथ ही घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उनको भी पीट दिया। 

इस बीच काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। हमलावर देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए। सूचना पर उत्तर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल देवर और भाभी का डाक्टरी परीक्षण कराया है उधर सौरभ ने नामजद आरोपियों के खिलाफ उत्तर पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर BJP पर बोला हमला, कहा-भाजपा राज में केवल पूंजीपति घराने ही पनप रहे हैं

संबंधित समाचार