हल्द्वानी: डेढ़ साल से फरार बीस हजारी इनामी बदमाश पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डेढ़ साल से चकमा दे रहा इनामी बदमाश आदित्य उर्फ सोनू आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस टीम ने उसे झुंझुनू राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाश आदित्य पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।

शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आदर्श नगर सुनार गली मुखानी निवासी विनोद कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र ने 21 मार्च 2021 को थाने में तहरीर देकर कहा था कि उसकी बेटी अपने दोस्त के साथ कहीं चली गई है और वापस नहीं आई है। उसने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी।

जांच में ग्राम खोहरी जिला अलवर राजस्थान निवासी आदित्य उर्फ सोनू पुत्र मदन पारीक का नाम सामने आया और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया। थानाध्यक्ष मुखानी रमेश बोहरा के नेतृत्व में गठित टीम में उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी व एहसान अली शामिल रहे।

इस बीच पुलिस को सर्विलांस के जरिये इनामी की लोकेशन झुंझुनू राजस्थान मिली और टीम तुरंत राजस्थान के लिए रवाना हुई। वहां पहुंचकर टीम ने राजस्थान पुलिस की मदद से बदमाश के जीजा राकेश पारीक के घर पर छापा मारा और आदित्य उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार