शाहजहांपुर: सीओ जीआरपी करेंगे आरोपी के आग लगाने के मामले की जांच
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जीआरपी थाने की हवालात में मोबाइल चोरी के आरोपी द्वारा खुद आग लगाकर आत्मदाह के मामले में एसपी ने अब जीआरपी सीओ प्रथम को जांच सौंपी है। इधर पुलिस अभिरक्षा में आरोपी का लखनऊ मेडिकल कालेज में उपचार हो रहा है। जांच कर रहे सीओ ने बताया कि आरोपी रहमान, थाना स्टाफ व वादी के बयान लिए जाएगे। जांच करने बाद जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी जाएगी। इधर मेडिकल कालेज में उसकी पत्नी व परिवार के अन्य लोग हैं।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्कूली बस की टक्कर से छात्र की मौत, युवक घायल
बता दें कि लखीमपुर खीरी के गांव नीमगांव निवासी नितिन कुमार का 14 दिसंबर की रात में टिकट घर के पास मोबाइल चोरी हो गया था। उन्होंने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो मोबाइल चुराते आरोपी दिखाई दिया था। पुलिस ने रहमान निवासी खलीलगर्वी, कोतवाली को सरकुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के बाद आरोपी रहमान को हवालात में बंद कर दिया था। सुबह साढ़े चार बजे उसने अपने कपड़ों में आग लगा थी। झुलसे आरोपी रहमान का लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इधर, शनिवार को एसपी पूजा यादव ने जांच सीओ द्वितीय रिषीकेश यादव से हटाकर सीओ प्रथम संजीव सिन्हा को जांच सौपी है। सीओ प्रथम ने बताया कि एक-दो दिन में आरोपी व जीआरपी थाना स्टाफ के बयान लिए जाएगे। उन्होंने बताया कि जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: राज्य विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता बने केशव और आदर्श
