शाहजहांपुर: राज्य विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता बने केशव और आदर्श

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जीआईसी के दोनों छात्रों ने लखनऊ में रचा इतिहास, कालेज को किया गौरवान्वित

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र केशव दीक्षित और आदर्श शंखवार ने लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: धोखाधड़ी कर चेकबुक से रुपये निकालने वाले गैंग का खुलासा, युवती सहित चार लोग गिरफ्तार

प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि कालेज छात्रों के गाइड शिक्षक प्रेम शंकर सक्सेना और सुरेंद्र पाल के मार्गदर्शन में केशव दीक्षित ने डिजिटल इंडिया एवं स्मार्ट सिटी तथा आदर्श शंखवार ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का मॉडल प्रदर्शित किया था।

प्रेम शंकर ने बताया कि दोनों छात्रों ने इससे पहले जिला स्तरीय और मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में भी प्रथम स्थान पाया था। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल लखनऊ में 12 से 15 दिसंबर तक किया गया था।

दोनों छात्रों की सफलता पर जीआईसी कांट के प्रधानाचार्य दीपक दीक्षित, कलान के प्रधानाचार्य दरवेश कुमार समेत जीआईसी के शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रमोद अवस्थी, महेंद्र कुमार, संजय शंकर मिश्रा, अजय कुमार, राजन प्रजापति, रत्नेश शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव आदि शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सपा नेता विनय अग्रवाल हुए भाजपाई, समर्थकों में उत्साह

संबंधित समाचार