रामपुर: दो मिठाई विक्रेताओं के खातों से इंस्पेक्टर और टीचर बनकर ठगों ने उड़ाए 1.20 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। नगर में दो मिठाई विक्रेताओं से 1 लाख से ज्यादा रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार पीड़ित दोनों मिठाई विक्रेताओं ने साइबर सेल व पुलिस को मामले से अवगत कराया है। नगर के मोहल्ला शीरी मियां निवासी हाफिज इम्तियाज हुसैन की पुरानी रामलीला रोड पर फैंसी स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान हैं।

ये भी पढ़ें- रामपुर: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मिला 1000 करोड़ रुपये का लक्ष्य  

मिठाई विक्रेता का कहना है कि उनके मोबाइल फोन पर 14 दिसंबर की शाम एक फोन कॉल आई।  कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को थाने का इंस्पेक्टर बताते हुए किसी कार्यक्रम में मिठाई की जरुरत होने की बात कही। विक्रेता ने डिमांड की गई मिठाई की कीमत साढ़े तीन हजार रुपए बताई। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट के लिए मिठाई विक्रेता से उसका फोन-पे नंबर मांगा। जिस पर विक्रेता ने अपना फोन-पे नंबर उसे दे दिया। कुछ मिनट बाद ही विक्रेता के फोन पर  35 हजार का मैसेज आया। 

कॉल करने वाले व्यक्ति ने दोबारा काल कर मिठाई विक्रेता को बताया कि गलती से 35 सौ की जगह 35 हजार ट्रांसफर हो गए हैं। 31 हजार 500 उसे वापिस ट्रांसफर कर दें। जिस पर मिठाई विक्रेता कॉल करने वाले व्यक्ति के झांसे में आकर उसे  31 हजार 500 रूपए ट्रांसफर कर दिए। मिठाई विक्रेता को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तब तक ठग उसके खाते से 91 हजार 500 रुपए की ठगी कर चुका था।ठगी होने के बाद मिठाई विक्रेता ने अपनी शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा दी है। साथ ही कोतवाली पहुंचकर पुलिस को भी मामले से अवगत कराया। वहीं दूसरा मामला 10 दिसंबर की शाम का है।

 एसडीएम कोर्ट कॉलोनी निवासी सुनील गुप्ता माटखेड़ा रोड पर न्यू भगवान स्वीट्स के नाम से अपनी दुकान चलाता है। उसके साथ भी इसी तरह से ठगी की घटना हुई है। विक्रेता ने बताया कि उसके पास स्कूल टीचर बनकर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी। फोन काल करने वाले व्यक्ति ने उससे दस किलो लाज की डिमांड की थी। जिसके विक्रेता द्वारा तीन हजार रुपए बताए गये। इस पर ठग ने विक्रेता को तीस हजार का मैसेज भेज दिया और बाकी के 27 हजार वापिस मांगने लगा। दोनों मामलों में एसएसआई राजीव कुमार का कहना है कि ठगी की दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है। शिकायत के बाद ठगों के खाते सीज करा दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें- रामपुर: उत्तराखंड इलेविन ने राजस्थान को तीन-शून्य से दी शिकस्त

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'