हरदोई: डीएम के निर्देश पर मांस कारोबारियों के यहां की गई छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार के निर्देशन में मांस कारोबारियों के यहां छापेमारी कर वहां मानकों को परखा गया। इस दौरान बिना लाइसेंस व पंजीकरण के खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धाराओं के तहत उनका चालान किया गया। कुछ कारोबारी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए जिन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही नोटिस का जवाब न देने पर उनका लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।

बताया गया है कि पिहानी रोड पर मोहम्मद अकील पुत्र शमीम,मोहम्मद इकरार पुत्र मोहम्मद अबरार,आयान पुत्र इब्राहिम, शाहाबाद में शाहनूर उर्फ मुन्ना पुत्र नसीम, आसिफ कुरैशी पुत्र वसीम कुरैशी, इमरान पुत्र रियासत और मोहम्मद इरशाद पुत्र इनायत के यहां गीजर व दरवाजे पर काला शीशा नहीं पाएगा। जिस पर नोटिस जारी की गई है।

वहीं शहर के बोर्डिंग हाउस के सलमान पुत्र रियासत के यहां भी छापामारी की गई। साथ ही बघौली चौराहे पर सुभाष चंद्र किराना स्टोर से नमकीन का नमूना लिया गया। जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। इस बीच खाद्य अधिकारी  खुशीराम,रामकिशोर,अजीत सिंह  मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: मैरिज लॉन के मैनेजर और ठेकेदार को पेड़ कटवाते वनकर्मियों ने पकड़ा, लगाया 90 हजार का जुर्माना

संबंधित समाचार