हरदोई: मैरिज लॉन के मैनेजर और ठेकेदार को पेड़ कटवाते वनकर्मियों ने पकड़ा, लगाया 90 हजार का जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। मैरिज लॉन के मैनेजर और एक दूसरे ठेकेदार को सरकारी पेड़ काटते हुए पकड़ा गया। दोनों से 90 हज़ार का जुर्माना अदा कराया गया। मामला शाहाबाद रेंज का बताया गया है। शाहाबाद के क्षेत्रीय वन अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया है कि उन्हें पता चला कि बस अड्डे पर बन रहे मैरिज लॉन में वहां का मैनेजर कमलेश सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी मोहल्ला खलील शाहाबाद वहां सरकारी पेड़ कटवा रहा है।

इस पर वन दरोगा अक्षय कुमार पाण्डेय, राजेंद्र प्रसाद,बीट प्रभारी मोहम्मद कलीम और अरुण कुमार वहां पहुंचे, जिन्हें मैरिज लॉन के मालिक हरिओम यादव ने बताया कि पार्किंग की वजह से पेड़ काटा जा रहा था। इस पर वहां 50 हज़ार का जुर्माना अदा कराया गया।इसी तरह शब्बन ठेकेदार से भी सरकारी पेड़ काटने पर उससे 40 हज़ार रुपये का जुर्माना अदा कराया गया है। इस कार्रवाई से लकड़कट्टो में खलबली मची हुई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: तूने मेरी बेइज्जती कैसे की ...बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज व्यापारी ने किया हंगामा

संबंधित समाचार