बहराइच: तूने मेरी बेइज्जती कैसे की ...बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज व्यापारी ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। कोतवाली नगर के पीपल तिराहा स्थित एक कपड़े की दुकान का बिजली विभाग के कर्मियों ने बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया। इस पर व्यापारी बिजली कर्मियों से हंगामा करने लगा। उसने कहा कि तूने मेरी बेइज्जती क्यों की। जब मैं बिजली बकाया जमा कर रहा हूं तो कैसे कनेक्शन काट दिया गया। इसके बाद व्यापारी रोने लगा।

कोतवाली नगर के पीपल तिराहा के पास गली में मोहम्मद आसिफ खान की कपड़े की दुकान हैं। उनका दो बिजली कनेक्शन है। आसिफ कई माह से बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे थे। जिस पर अवर अभियंता घंटाघर की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आसिफ खान का बिजली कनेक्शन काट दिया। इससे नाराज आसिफ हंगामा करने लगा।

उसने कहा कि कैसे कनेक्शन काट दिया। जबकि बिजली बिल जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है। साथ ही व्यापारी ने अपनी बेइज्जत किए जाने का हवाला देकर जमकर हंगामा किया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद व्यापारी ने बीमारी का हवाला दिया और रोने लगा। इस मामले में उप खंड अधिकारी सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बकाया पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली जमा होने पर पुनः जोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: बिलावल भुट्टो के खिलाफ गुस्सा, पुतला फूंका

संबंधित समाचार