गोरखपुर: गैंगस्टर जवाहिर यादव की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। यूपी की गोरखपुर पुलिस ने खोराबार ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहिर यादव पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आज रविवार को 100 करोड़ संपत्ति कुर्क की है। बता दें कि गोरखपुर के जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। आज प्रशासन ने जवाहिर यादव का खोराबार के जंगल सिकरी स्थित कार्यालय को जब्त किया है।
बता दें कि इससे पहले राज नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. अभिषेक यादव की संपत्ति कुर्क की गई थी। 

जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी के आदेश पर आज रविवार को तहसील प्रशासन ने  को जवाहर यादव की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क की हा। इसमें खोराबार कस्बा और मदरहवा गांव स्थित जवाहिर यादव के मकान और जमीन शामिल हैं। 

इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी पेशेवर भू-माफिया है। इसने दूसरों की जमीनों पर कब्जा कर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है। इसके लिए आरोपित ने प्रापर्टी का ऑफिस खोला था। एसपी सिटी ने बताया कि खोराबार के रामपुर गांव निवासी राम आसरे मौर्य की बल्ली चौराहे पर दवा की दुकान थी। जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी 2021 की रात दुकान से घर लौटते समय रेलवे क्रासिंग से ठीक पहले बाइक सवार बदमाशों ने राम आसरे को गोली मार कर हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: भाजपा नेता समेत 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट, पांच गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार