KGMU में 24 से शीतकालीन अवकाश, आधे डॉक्टर रहेंगे छुट्टी पर, देखें डॉक्टरों की लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : केजीएमयू में शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से शुरू होगा। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों को दो चरणों में छुट्टी दी जाएगी। पहले चरण में 50 प्रतिशत डॉक्टर 24 दिसंबर से 15 दिन के अवकाश पर रहेंगे, जबकि शेष 50 प्रतिशत डॉक्टर दूसरे चरण में 10 से 24 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे। इसके लिए सभी विभागों ने अवकाश का रोस्टर तैयार कर लिया है।

लारी कार्डियोलॉजी विभाग में पहले चरण के अंतर्गत डॉ. शरद चंद्रा, डॉ. अक्षय प्रधान, डॉ. गौरव चौधरी, डॉ. अखिल शर्मा और डॉ. उमेश त्रिपाठी अवकाश पर रहेंगे। वहीं डॉ. प्राची शर्मा पहले से बाल्य देखरेख अवकाश पर हैं। दूसरे चरण में 10 से 24 जनवरी तक विभागाध्यक्ष डॉ. ऋषि सेठी, डॉ. प्रवेश विश्वकर्मा, डॉ. मोनिका भंडारी, डॉ. आयुष शुक्ला और डॉ. अभिषेक सिंह छुट्टी पर रहेंगे।

विभागाध्यक्ष डॉ. ऋषि सेठी ने बताया कि अवकाश अवधि में भी सभी यूनिट सामान्य रूप से संचालित होती रहेंगी और डॉक्टर बारी-बारी से छुट्टी पर जाएंगे, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि किसी विशेष डॉक्टर को दिखाने वाले मरीज उनकी छुट्टी की अवधि को ध्यान में रखते हुए ओपीडी में आ सकते हैं।

संबंधित समाचार