FIFA World Cup 2022: सीएम योगी पर चढ़ा फीफा वर्ल्ड कप का खुमार, टीवी पर फाइनल मैच देखते शेयर की तस्वीर
लखनऊ। फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का फाइनल मुकाबला आज रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जा रहा है। खेल का जादू भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के सिर चढ़कर भी बोल रहा है। सभी अपनी-अपनी पसंदीदा टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं।
#FIFAWorldCup pic.twitter.com/YnO6RbxS4W
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 18, 2022
सीएम योगी रविवार को अपने आवास पर वर्ल्ड कप फाइनल मैच देख रहे हैं। इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने ड्रॉइंग रूम में योगी आदित्यनाथ मैच का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए 'फीफा वर्ल्ड कप' कैप्शन दिया है।
बता दें कि अर्जेंटीना और फ्रांस बीच कतर में हो रहे हैं इस फाइनल मैच पर पूरी दुनिया की नज़रें हैं। दूसरे हाफ का खेल चल रहा है। अर्जेंटीना पहले हाफ में आगे रहा। दो गोल कर दिए। लग रहा था कि अर्जेंटीना आसानी से मैच जीत जायेगा, लेकिन फ्रांस ने 80वें मिनट में पहला गोल किया, इसके कुछ पल के अन्दर ही दूसरा गोल दाग दिया। मुकाबला अब 2-2 की बराबरी पर है।
यह भी पढ़ें:-कासगंज: तेज रफ़्तार बोलेरो पलटी, दो मौत
