बाजपुर: दामाद और साथियों पर पर बेटी के अपहरण का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। एक महिला ने दामाद पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दवा लेने बाजार गई बेटी को जबरन अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

पानी वाली चक्की ग्राम खमरिया निवासी राजो पत्नी राजेंद्र ने तहरीर में कहा है कि उसने अपनी पुत्री गुड़िया का विवाह वर्ष 2015 में ग्राम रतनपुरा निवासी प्रेम सिंह पुत्र रतन सिंह के साथ रीतिरिवाज के अनुसार किया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पुत्री को तंग व परेशान करना शुरू कर दिया तथा मायके से पैसे लाकर देने का दबाव बनाया जाने लगा।

महिला हेल्पलाइन के माध्यम से भी आरोपितों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तथा पुत्री को मारपीट कर बच्चों सहित घर से भगा दिया, जोकि मायके में आकर रहने लगी। 19 अक्टूबर को गुड़िया अपने एक वर्षीय बेटे की दवाई लेने बाजपुर गई। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसने फोन किया तो थोड़ी देर में घर पहुंचने की बात कही। इसके बाद से गुड़िया का मोबाइल बंद आ रहा है और उससे किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा।

तहरीर में उसने बेटी पर शक जाहिर करते हुए कहा है कि उसकी पुत्री को गायब करने में दामाद प्रेम सिंह का ही हाथ है जिसने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना