बरेली: राजकीय संप्रेक्षण गृह में कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण आरंभ

बरेली: राजकीय संप्रेक्षण गृह में कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण आरंभ

बरेली, अमृत विचार। राजकीय संप्रेक्षण गृह में किशोरों को हुनरमंद और उनके कौशल को निखारने के लिए कौशल विकास मिशन की ओर से सिलाई एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को पूरे मनोयोग से सीखने के लिए प्रेरित किया जाए।

ये भी पढ़ें - बरेली: वृंदावन गए रेता बजरी विक्रेता के घर लाखों की चोरी

उन्होंने यहां का निरीक्षण भी किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि चार महीने की ट्रेनिंग के बाद बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा। सफल होने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर एमआईएस मैनेजर सुनील कुमार, विशाल सक्सेना, शाहरुख आदि मौजूद रहे। डीएम ने राजकीय महिला शरणालय का भी निरीक्षण किया। महिलाओं को मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी से पूछा। उन्होंने यहां सर्दी से बचाव के इंतजाम करन के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - बरेली: अकीदत और ऐहतराम के साथ मनाया गया सरकार आबिद मियां साहब किबला र0अ0 का सालाना उर्स