रामपुर: कोर्ट से गैरहाजिर चल रही पूर्व सांसद के खिलाफ फिर से वारंट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आचार संहिता उल्लंघन का मामला, नौ जनवरी को होगी सुनवाई

 रामपुर, अमृत  विचार। पूर्व सांसद लगातार कोर्ट में पेश नही हो रही है। 19 नवंबर को कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट करने के आदेश दिए थे। उसके बाद भी  नहीं पेश हो रही। जिसको देखते हुए मंगलवार को फिर से जारी कर दिए गए है। गौरतलब है कि  जयाप्रदा  नाहटा 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी थीं।

इनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे। जानकारी के मुताबिक स्वार थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में उन्होंने 19 अप्रैल 2019 को एक सड़क का उद्घाटन किया। इसका वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर फ्लाइंग स्कवॉड मजिस्ट्रेट  स्वार के  डा. नीरज कुमार ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था।जिसकी सुनवाई चल रही है।

इसके अलावा केमरी थानाक्षेत्र में  18 अप्रैल 2019 को केमरी के गांव पिपलिया मिश्र में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी कुलदीप भटनागर ने मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों मुकदमों की विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी।

इन दोनों मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमपीएल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। मुकदमों की सुनवाई के दौरान लगातार गैर हाजिर रहने पर कोर्ट ने 15 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान भी हाजिर न होने पर कोर्ट ने अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट करने के आदेश दिए हैं।

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि एसपी को पत्र भेजकर कोर्ट ने कहा है कि पूर्व सांसद को पुलिस न्यायालय में पेश करे। इस मामले की अगली सुनवाई  9 जनवरी को होगी।

ये भी पढ़ें - रामपुर रजा लाइब्रेरी को वैश्विक पहचान दिलाए जाने को संस्कृति मंत्री से करेंगे बात : प्रधानमंत्री

संबंधित समाचार