मथुरा: महिला से छेड़छाड़-लूट करना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को गोली मारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मंगलवार को देर रात हुई बदमाश और पुलिस में मुठभेड़

मथुरा, अमृत विचार। जंक्शन स्टेशन से महिला को टैम्पों में बिठाकर केआर इंटर कॉलेज के पास छेड़छाड़ व लूटने वाले शातिर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में शातिर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। 

यह भी पढ़ें- मथुरा: लूट मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर, तमंचा समेत नगदी बरामद

7878758
घायल को अस्पताल में कराया भर्ती

शहर कोतवाली की रहने वाली महिला सोमवार की रात को बागेश्वर धाम से मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां उसने पुराना बस स्टैंड के लिए टैम्पों किया। टैम्पों में चालक के अलावा एक और युवक बैठा हुआ था। दोनों महिला को पुराने बस स्टैंड के बजाए केआर इंटर कॉलेज के पास सुनसान स्थान पर ले गए। यहां उन्होंने महिला के साथ छेड़छाड़ की। महिला ने शोर मचाया तो शातिर उसके बैग को लेकर भाग निकले। महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को बताया।

WhatsApp Image 2022-12-21 at 2.23.26 PM
मुठभेड़ में बाइक बरामद

परिजन महिला को लेकर कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला के साथ छेड़छाड़ व लूट की वारदात को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने गंभीरता से लिया और कोतवाली तथा गोविंद नगर पुलिस को जल्द शातिरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने मथुरा जंक्शन और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही महिला द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों का स्क्रेच तैयार कराया।

WhatsApp Image 2022-12-21 at 2.23.27 PM
पुलिस ने तमंचा किया बरामद

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि स्क्रेच के आधार पर पुलिस बदमाशों की सुरागकशी में जुट गई। पुलिस थाना सदर बाजार के बकरी मौहल्ला निवासी जाकिर पुत्र अली हसन को गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबावी कार्रवाई की तो जाकिर के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल शातिर के कब्जे से 13 हजार की नगदी, एक पीली धातु की चेन, तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद दी। साथ ही उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही उसके भागे साथी की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढे़ं- मथुरा: भाजपा की दमकारी नीतियों ने पूरा देश परेशान- खाबरी

संबंधित समाचार