हरदोई: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विवेक दूसरी बार चयनित
स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने लिया था हिस्सा
हरदोई, अमृत विचार। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ.प्र. लखनऊ के तत्वावधान में डायट प्राचार्य रावेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए आईसीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बिलग्राम के बीजीआरएम इंटर कालेज के शिक्षक व उ.प्र.भारत स्काउट और गाइड के सहायक सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव ने जिले में पहला स्थान हासिल किया। उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है।
प्रतियोगिता में ज़िले के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने आईसीटी के प्रयोग पीपीटी प्रोजेक्टर से प्राचार्य व जूरी के सदस्यों के सामने प्रस्तुत किए। जिसमें विवेक श्रीवास्तव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ज़िले में पहला स्थान हासिल किया।
सण्डीला ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय आटामऊ की शिक्षिका सौम्या मिश्रा ने दूसरा और बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पिरोजपुर के प्रधानाध्यापक राजीव सिंह चौहान ने ज़िले में तीसरा स्थान हासिल किया।बताते चलें कि 2021 के आईसीटी प्रतियोगिता में विवेक श्रीवास्तव ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ज़िले का मान बढ़ाया था। डायट प्राचार्य श्री बघेल की अध्यक्षता में वरिष्ठ प्रवक्ता योगेंद्र सिंह व कार्यक्रम नोडल प्रभारी प्रवक्ता आनंद द्विवेदी के साथ-साथ निर्णायक के रूप में जूरी सदस्य कला प्रवक्ता चतुर्भुज नारायण, शारीरिक प्रवक्ता युवराज सिंह व भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता जोगिंदर सिंह गंगवार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
विवेक श्रीवास्तव की सफलता पर डीआईओएस वीके दुबे,उ.प्र.भारत स्काउट गाइड के कमिश्नर अवधेश त्रिपाठी व जिला सचिव डा.राजेश तिवारी के अलावा शिक्षक केपी श्रीवास्तव,हरि प्रकाश त्रिपाठी,धर्मवीर सिंह,कुलदीप मिश्रा,अभिषेक बाजपेई, तरन्नुम खातून,नितेश कुमार,रोहित कुमार ने सफलता के मुकाम पर पहुंचने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रदर्शन को सराहा। इस दौरान प्रवक्ता सौरभ कुमार,पीतांबर चौरसिया, भारतीय सिंह,अनीत कुमारी,आशा यादव,उज़्मा जबी,शिखा सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ये भी पढ़ें -हरदोई: 89 बच्चों की परखी गई सेहत, प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर पहुंची टीम
