हरदोई: ग्रामीणों ने लगाया प्रधान के घर वालों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने का आरोप
सीडीओ से की गई मामले की शिकायत
हरदोई, अमृत विचार। बे-घरों को घर नहीं और प्रधान के घर वालों को दिए जा रहें हैं प्रधानमंत्री आवास। टड़ियावां ब्लाक के सैंचामऊ के लोगों ने सीडीओ से शिकायत करते हुए इस बात का आरोप लगाया है। एक अदद घर की दर-कार लिए भटक रहे बे-घरों का कहना है कि प्रधान ने चुनावी रंजिश के चलते उन्हें चलता कर दिया।
टड़ियावां ब्लाक के सैंचामऊ के लाल बिहारी,पिंकी और सनदर्शी सरीखे लोगों ने सीडीओ से की शिकायत में कहा है कि गांव का मुखिया उन लोगों से चुनावी रंजिश मानता है। इसी वजह से उसने सचिव से सांठ-गांठ कर उन पात्र लोगों को अपात्र बना दिया और जो अपात्र थे उन्हें पात्र दिखा कर प्रधानमंत्री आवास दे दिया। शिकायत में आगे कहा गया है कि प्रधान ने अपने अपात्र घर वालों को भी पात्र बताते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिला दिया, जबकि बे-घर पात्र एक अदद घर की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। सीडीओ से मामले की उच्च स्तरीय जांच और पात्र-अपात्र का सत्यापन कराने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: जेल में बंद Shine city के डायरेक्टर पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला
