MP: भिंडरावाले की तस्वीर के कारण दर्ज सिख युवक के खिलाफ करें मामला रद्द: हरजिंदर सिंह धामी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने जबलपुर में नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) के दौरान एक ट्रैक्टर पर जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाला की तस्वीर लगाने के आरोप में एक सिख युवक की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अल्पसंख्यक सिखों के साथ बड़ा अन्याय और ज्यादती है, जिससे सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है।

ये भी पढ़ें - भारत और चीन ने रचनात्मक संवाद किया: पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर संयुक्त बयान

उन्होंने कहा कि भारत एक बहुधर्मी देश है, जिसमें संविधान के अनुसार सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है। श्री धामी ने कहा कि जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले सिख समुदाय के शहीद हैं, जो जून 1984 में सचखंड श्री हरमंदर साहिब की बेअदबी के खिलाफ संघर्ष करते हुए शहीद हुए थे।

एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीर लगाना कोई अपराध नहीं है, इसलिए जबलपुर में सिख युवक के खिलाफ मामला तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। एसजीपीसी अध्यक्ष ने की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस मामले में हस्तक्षेप करने और निर्दोष सिख युवक पर दर्ज मामले को रद्द करने के निर्देश जारी करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - कोरोना महामारी: दो वर्षों के अंतराल के बाद दलाई लामा पहुंचे बोधगया

संबंधित समाचार