सुल्तानपुर: कांग्रेस नेता के पुत्र ने डंपर चालक पर किया रॉड से हमला 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर। कोतवाली नगर के जमाल गेट के पास रोड क्रास कर रहे एक स्कूटी सवार कांग्रेस नेता के पुत्र से पालिका के डंपर से ठोकर लग गई। इससे नाराज स्कूटी चालक युवक ने रॉड से पालिका के डंपर चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला बढ़ा तो मौके पर ईओ व चेयरमैन भी कोतवाली नगर पुलिस के साथ पहुंच गए। ईओ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

गुरुवार को यहां नगर पालिका का ड्राइवर नरेंद्र यादव गाड़ी लेकर पयागीपुर से पालिका की ओर से आ रहा था। जमाल गेट के पास डंपर पर कूड़ा लोड कराने लगा। तभी वहां कांग्रेस नेता कामरान जफर का बेटा एमाद बहन को स्कूल पहुंचाकर लौट रहा था और उसकी स्कूटी में पालिका के डंपर से थोड़ी सी ठोकर लग गई। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि स्कूटी चालक युवक ने पालिका के ड्राइवर को गाली देते हुए लोहे की राड से जानलेवा हमला किया। वहीं चालक ने नीचे होकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद स्कूटी चालक युवक ने डंपर के शीशे तोड़ दिए और दरवाजा क्षतिग्रस्त दिया। इसके बाद बवाल बढ़ता देख युवक स्कूटी लेकर जमाल गेट के अंदर भाग गया।

ईओ ने तहरीर में बताया है कि हमलावर युवक एमाद कांग्रेस नेता कामरान का पुत्र है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि ईओ की तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, कांग्रेस नेता कामरान ने बताया कि पिछला चेयरमैन चुनाव उन्होंने लड़ा था। राजनीतिक द्वेशवश मेरा नाम घसीटा जा रहा है।

यह भी पढ़ें - प्रतापगढ़: लक्ष्य को केंद्रित कर करें पढ़ाई, सफलता निश्चित.. राजेंद्र मौर्य

संबंधित समाचार