अयोध्या: मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन छह पार्किंग स्थलों को मार्च तक पूरा करने के दिए निर्देश
अमृत विचार, अयोध्या। महानगर में निर्माणाधीन छह पार्किंग स्थलों के साथ सभी रेल समपारों को पूरी गुणवत्ता व अच्छी फिनिशिंग के साथ मानव संसाधन बढ़ाकर मार्च 2023 तक पूरा कराने की मियाद मंडलायुक्त ने तय की। उन्होंने सामान्य दिनों में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी कहा कि ऐसी व्यवस्था करें जिससे श्रद्धालुओं को 2 कि.मी. से ज्यादा पैदल न चलना पड़े।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल गुरुवार को आयुक्त सभागार में आयोजित अयोध्या विजन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने रामपथ, भक्ति पथ व रामजन्मभूमि पथ की समीक्षा करते हुए कहा कि एक-एक काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए सिविल का कार्य भी प्रारम्भ कराया जाए। अयोध्या विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि अयोध्या धाम के आसपास पर्याप्त पार्किंग एरिया विकसित किया जाए। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण, श्रम, धर्माथ कार्य, नगर निगम, नगर विकास, जलनिगम, पावर कार्पोरेशन आदि विभागों के अधिकारियों को बेहतर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - अयोध्या: राम मंदिर में स्तम्भों पर लगेंगे बीम के पत्थर, परिसर में तैयार पत्थर शुरू
