गायक शान को देखने के लिए उमड़ी भीड़, भगदड़ जैसी स्थिति, चार लोग घायल
पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना बृहस्पतिवार की रात उत्तरपाड़ा राजकीय विद्यालय में हुई, जहां राजा प्यारी मोहन कॉलेज का महोत्सव आयोजित किया गया था।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली में एक कॉलेज में हुए महोत्सव में बॉलीवुड गायक शान को देखने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:-PM मोदी ने तेलुगू अभिनेता कैकाला सत्यनारायण के निधन पर शोक व्यक्त किया
पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना बृहस्पतिवार की रात उत्तरपाड़ा राजकीय विद्यालय में हुई, जहां राजा प्यारी मोहन कॉलेज का महोत्सव आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि मैदान में आने की कोशिश कर रही भारी भीड़ को रोकने के लिए हमने दरवाजे बंद कर दिए थे। लेकिन जब गायक शान आए तो हमें दरवाजे खोलने पड़े। इस दौरान कई लोग अंदर घुस गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
पुलिस ने कहा कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उनमें से दो का अब भी उपचार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें:-सोनू सूद ने की जरूतमंद लोगों की मदद, विडियो कॉल के जरिए सुन रहे समस्याएं, Video वायरल
