बरेली: वो भूली दास्तां लो फिर याद आ गई! डिजिटल हुईं बधाईयां, ग्रीटिंग कार्ड्स हुए पुराने... लोग हो गए सोशल मीडिया के दीवाने

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नए साल पर बंधाई संदेश देने के लिए बच्चे से लेकर बुढ़े तक करते थे ग्रीटिंग कार्ड का उपयोग 

बरेली, अमृत विचार। एक समय था कि नए साल के कुछ समय पहले से ही लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजने के लिए ग्रीटिंग कार्ड का उपयोग करते थे। दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों को इसका इंतजार रहता था। बाजार में इन दिनों सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड की भरमार रहती थी। इस समय वर्ष 2022 जाने को है और नववर्ष 2023 आने को बेताब है। 

ये भी पढ़ें-  बरेली : साइबर ठगों ने बनाया युवक को ठगी का शिकार, पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत

पुराने को अलविदा कर नये साल के स्वागत की तैयारियां जोर शोर से शुरू है, हालांकि बदलते परिवेश में एक-दूसरे को बधाई देने के तौर तरीके पर व्यापक बदलाव आया है। ग्रीटिंग कार्ड देकर लोगों को नववर्ष विश करना, जहां बीते जमाने की बात हो चुकी है, वहीं सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा रहता है। 

दरअसल, कुछ वर्ष पहले तक नववर्ष की बधाइयां ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से दी जाती थी। लेकिन अब फेसबुक, व्हाट्सएप सहित विभिन्न माध्यम से लोगों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। यहीं वजह है कि नए वर्ष के मौके पर ग्रीटिंग कार्ड बेचकर हजारों कमाने वाले हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। बड़ा बाजार में नववर्ष और क्रिसमस कार्ड को लेकर अब एक आद दुकान पर ही कार्ड हैं। 

नए साल को लेकर अभी से ही लोग वाट्सअप, फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफार्म पर अब नए साल के संदेशों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं ,इस दौर में ग्रीटिंग कार्ड का चलन लगभग खत्म सा हो गया है। केवल छोटे बच्चों में ही इसका चलन देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें-  बरेली: प्रदेश में बढ़ेगा उद्योग, करेगें विदेशी उद्योगपति निवेश- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

संबंधित समाचार