Sunny Leone के Reply ने पाकिस्तानी बंदे की बना दी Life ! ... सोशल मीडिया धुआं-धुआं
Viral Post : सोशल मीडिया पर सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं एक्टिव रहते बल्कि स्टार्स भी खासे एक्टिव रहते हैं ताकि वे अपने फैंस से एकदम कनेक्ट रहें। कई बार तो स्टार्स आस्क मी एनीथिंग सेशन के जरिए फैंस के साथ खुद को कनेक्ट रखते हैं। उनके सवालों का जवाब देते हैं। वहीं कई बार ऐसे ही फैंस की बातों पर मौज ले लेते हैं।
ये भी पढ़ें:-KGF जैसी फिल्में बनाने वाली होम्बाले फिल्म्स करेगी भारतीय फिल्मोद्योग में 3000 करोड़ रुपए का निवेश
ऐसा ही कुछ सनी लियोनी के साथ हुआ। सनी लिओनी ने अपने एक फैन को रिप्लाई किया। खुद को सनी का फैन बताने वाला एएम खान नाम वाला ये लड़का सिगरेट पीता था। उसने सिगरेट छोड़ने के लिए जो शर्त रखी, उस पर सबको मजे ही आ गए।
7.jpg)
पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स एएम खान ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया और लिखा कि अगर सनी लियोनी मुझे रिप्लाई करेंगी तो मैं सिगरेट छोड़ दूंगा। इस पर लोगों ने मजेदार रिप्लाई किए लेकिन लोगों को हैरानी तब हुई जब खुद सनी ने ही उसके पोस्ट पर रिप्लाई कर दिया।
लोगों के कॉमेंट्स के बाद एक्ट्रेस सनी लियोनी ने उस पर रिप्लाई किया। सनी लियोनी ने लिखा कि तो फिर तुम सिगरेट कब छोड़ रहे हो? सनी का ये जवाब काफी वायरल हो रहा है। सनी के रिप्लाई को 12 हजार से अधिक लोगों ने अब तक लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:-Pathan Controversy : 'बेशर्म रंग' गाने के विवाद YO YO Honey Singh बोले- पहले के लोग ज्यादा समझदार थे
