'फुटबॉल, मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं...' फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य Blaise Matuidi ने लिया संन्यास

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

Blaise Matuidi 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांसीसी टीम के सदस्य थे...उन्होंने फ्रांस की तरफ से 84 मैच खेले

पेरिस। फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे ब्लेज मटुइदी (French former football player Blaise Matuidi) ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। 35 वर्षीय मटुइदी 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांसीसी टीम के सदस्य थे। उन्होंने फ्रांस की तरफ से 84 मैच खेले। इस मिडफील्डर ने राष्ट्रीय टीम की तरफ से अपना आखिरी मैच तीन साल पहले खेला था।

'...अब अलविदा कहने का समय आ गया'
मटुइदी ने ट्विटर पर लिखा,‘‘ फुटबॉल, मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं। फुटबॉल तुमने मुझे बहुत कुछ दिया लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मैंने अपने सपने को जिया।’’ उनके रहते हुए पेरिस सेंट जर्मेन ने चार बार फ्रेंच लीग का खिताब जीता। मटुइदी की मौजूदगी में इटली के युवेंटस ने लगातार तीन बार खिताब जीते।

मारिया संन्यास के फैसले पर कर सकते है पुनर्विचार 
फीफा विश्व कप फाइनल मैच में अर्जेंटीना की फ्रांस पर नाटकीय पेनल्टी शूटआउट जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एंजेल डी मारिया अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्टो में दी गई है। टीवाईसी स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को कहा कि 34 वर्षीय जुवेंटस विंगर ने पहले घोषणा की थी कि वह कतर में फुटबॉल विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया। डि मारिया के अब 2024 कोपा अमेरिका कप में खेलने की संभावना हैं। डि मारिया ने पिछले रविवार को फाइनल मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पेनल्टी शूट को गोल में बदलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक प्रदर्शन जारी, राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीयों की धाक लेकिन डोपिंग ने किया शर्मशार  

संबंधित समाचार