हरदोई: थार से भाग रहे वारंटी को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, इनोवा से किया था पीछा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। यूपी-112 की पुलिस ने थार गाड़ी से भाग रहे हरियावां इलाके से फरार चल रहे वारंटी का गांव से ले कर शहर तक पीछा करने के बाद आखिर उसे दबोच लिया। इस बारे में पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है। तब तक के लिए फिलहाल किसी जानकारी को शेयर नहीं किया जा सकता।

दरअसल मामला शहर के बगल के नानकगंज झाला का है। यूपी-112 की पुलिस को सूचना मिली कि थार गाड़ी पर सवार वारंटी कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस की इनोवा गाड़ी जैसे ही वहां पहुंची, पुलिस को देखते ही वारंटी वहां से शहर की तरफ भाग निकला। आगे उसकी थार, उसके पीछे पुलिस की इनोवा।

आगे-पीछे होते हुए दोनों गाड़ियां शहर रेलवे गंज में दुलीचंद्र चौराहा पर बैंक ऑफ इंडिया के करीब पहुंची। इसी बीच पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में थार सवार वारंटी को दबोच लिया। उसके साथ एक महिला और एक बच्चा भी था। पुलिस ने उन दोनों को थार से उतार दिया और वारंटी को अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें:-Video: राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सेंकी रोटियां! शिक्षिकाओं और छात्राओं से की बात

संबंधित समाचार