मथुरा: पुलिस अभिरक्षा से भागा शातिर बदमाश, मुठभेड़ के बाद गोली लगने से हुआ था घायल
मथुरा, अमृत विचार। मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदमाश की अभिरक्षा में तैनात दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही बदमाश को तलाशने के लिए टीम लगा दी है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में इलाज के लिए घायल बदमाश को शनिवार को भर्ती कराया गया था। बदमाश की देखरेख को लेकर दो सिपाही तैनात किए गए थे। लेकिन दोनों सिपाहियों को चकमा देकर शातिर बदमाश असदुद्दीन निवासी शेरगढ़ फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- मथुरा: देवकीनंदन महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सऊदी अरब से आया कॉल
बदमाश के फरार होने की सूचना पर पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के अलावा अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने शातिर की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया। फिलहाल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बताते चलें कि शनिवार रात को शेरगढ़ पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई थी।
पुलिस को आता देख शातिर बदमाश असदुद्दीन ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली मारकर उसके घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शातिर बदमाश लूट और चोरी के नौ मामलों में वांछित कर चल रहा है। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश असदुद्दीन को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। बावजूद पुलिस को गच्चा देकर बदमाश हथकड़ी खोलकर भागने में सफल रहा। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर उन्हें निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- मथुरा: कपड़े की दुकान में चोरी करने वाला शातिर मुठभेड़ में गिरफ्तार
