महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीमा विवाद की गंभीरता समझते हैं, उचित कदम उठाये जाएंगे: सांसद श्रीकांत शिंदे 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नासिक। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे तथा शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार कर्नाटक के साथ सीमा विवाद पर उचित कदम उठाएगी। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद का मुद्दा गर्मा गया और विपक्ष ने इस पर संकल्प पारित करने की मांग की। 

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड में मौत, गिरफ्तारी और सजा के सरकारी आंकड़े फर्जी: सुशील मोदी

शिवसेना सांसद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अतीत में सीमा संबंधी मुद्दे पर आंदोलन करने के लिए मुख्यमंत्री जेल जा चुके हैं और मसले की गंभीरता को समझते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में महाराष्ट्र एकीकरण समिति के साथ है और सही कदम उठाये जाएंगे। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधान परिषद में कहा था कि कर्नाटक में मराठी भाषी लोगों को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार जो कर सकती है, करेगी और एक इंच जमीन के लिए भी लड़ेगी। 

महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार पर लगे आरोपों के बाद उनके त्यागपत्र की विपक्ष की मांग पर शिंदे ने कहा कि विपक्षी दलों के पास उठाने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है और वे बिना किसी पड़ताल के आरोप लगाते हैं। सत्तार पर पिछली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहते हुए चारागाह के लिए आरक्षित भूमि के एक निजी व्यक्ति के पक्ष में दिये गये आदेश में अनियमितता बरतने के आरोप हैं। सांसद शिंदे ने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे इस बात पर मंथन करना होगा कि लोग उसे क्यों छोड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गुजरात : दाहोद में सरकारी स्कूल का गेट गिरने से आठ साल की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल को किया गया सस्पेंड

संबंधित समाचार